व्यापार मंडल ने की नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा
उत्तरकाशी। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की।रविवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष बडोनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण, तांबाखानी में कूड़े का ढेर को लेकर चिंता जताई। कहा कि नगर में लगातार अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन पालिका प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने तांबाखानी में कूडे का निस्तारण नहीं होने पर भी रोष जताया। कहा कि लबे समय से तांबाखानी में कूडा एकत्र किया जा रहा है। जिससे कूडा सीधे मां गंगा में जा रहा है, जिस कारण गंगा भी प्रदूषित हो रही है। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से ऑलवेदर रोड में लगी रोक के लिए पुनर्यचिका दायर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मुलाकात करेंगा। कहा कि यदि प्रशासन जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं करता तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अजय प्रकाश बडोला, विरेंद्र बत्रा, नरेश शर्मा, सोविंद्र कलूडा, देवेंद्र गौदियाल आदि मौजूद थे।