बाल भारती स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सात अप्रैल को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता रावत एवं स्व. कुणाल रावत की स्मृति में सात अप्रैल रविवार को बाल भारती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मोटाढांक कोटद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर नेत्रदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।
आधारशिला रक्तदान समूह संचालक एवं समाजसेवी दलजीत सिंह ने बताया कि विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रावत के छोटे भाई की पत्नी श्रीमती चंद्रकांता रावत की मृत्यु के उपरान्त परिवार की ओर से उनका पूरा शरीर एम्स दिल्ली में दान दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप उनके अंगदान के माध्यम से कई जरूरत मंद लोगोंं को नया जीवन मिला। इसी तरह से 20 जनवरी 2024 को गिरिराज सिंह रावत के पुत्र कुणाल रावत की मृत्यु के उपरान्त उनके परिवार के साहसिक निर्णय के अनुसार नेत्रदान किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप दो नेत्रहीनों को दुनिया देखने का सौभाग्य मिला। इस तरह से रावत परिवार की ओर से समाज में एक अंगदान की मिशाल पेश की गई है। विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रावत ने बताया कि उनके परिवार की धारणा है कि जीते जी रक्तदान और मृत्यु उपरान्त अंगदान। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के दस सदस्यों ने अंगदान का संकल्प लिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम रक्तदान और अंगदान के माध्यम से समाज की सेवा कर सकते है। इसलिए जरूरत लोगों के लिए हमें रक्तदान और अंगदान के लिए आगे आना होगा। यही सच्ची ईश्वर की सेवा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 7 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है।