स्वयं सेवियों ने की जल स्रोत व नदियों की सफाई
इंटरमीडिएट कालेज परसुंडाखाल में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्पर्श गंगा अभियान के तहत इंटरमीडिए कालेज परसुंडाखाल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने गांव के आसपास जल स्रोतों की साफ-सफाई की। साथ ही ग्रामीणों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. एमएम नौडियाल व शिक्षिक कुसुमलता नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने के लिए हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। एनएसएस कर्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने कहा कि ग्रामीणों को प्रत्येक सप्ताह अपने जल स्रोतों की साफ-सफाई करनी चाहिए। अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने स्रोतों के साथ ही नदियों की भी साफ-सफाई करवाई गई। इस मौके पर एनएसएस की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अंजू देवी, अनीता रावत, लक्ष्मण रावत, शैलेंद्र गुसाईं, गौरव नेगी, रेखा देवी, पूनम लता, द्वारिका प्रसाद भट्ट, विनोद नेगी, वीरेंद्र नेगी, वंदना नौटियाल आदि मौजूद रहे।