स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनधि।
पौड़ी: राष्ट्रीय सेवा योजना भरसार ईकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय सकन्याणा के परिसर में पौधरोपण के लिए गढ्डे तैयार किए। साथ ही प्राथमिक स्कूल के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ संवाद में स्वयंसेवियों ने युवा पीढ़ी उत्थान के लिए नशामुक्ति ने निजात पाने के लिए जानकारी साझा करने का अनुरोध किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. पंकज बहुगुणा के द्वारा जंगलों में आग की रोकथाम के लिए शीतला खेत मॉडल की जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. ममता बोहरा, नितिन नेगी, हिमांशु जोशी आदि शामिल थे।