स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर के एनएसएस शिविर के दौरान स्वयं सेवियों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। वहीं, विद्यालय में योग शिविर भी चलाया गया।
आयोजित चौथे दिन के शिविर में योगाचार्य डा.अंकित बौंठियाल ने स्वयं सेवियों को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर पाने के लिए हमें अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों को आयुर्वेद के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री गुरु राम राय पैरा मेडिकल कालेज कोटद्वार के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चों को कई नई जानकारियां मिलती है। हमें शिविर में मिलने वाली जानकारी को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सतेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।