कोटद्वार-पौड़ी

नवरात्र के प्रथम दिन किया पूजा-पाठ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वावधान में पदमपुर मोटाढाक में विक्रमी संवत्सर 2080 के शुभागमन व चैत्र नरात्र के उपलक्ष में पूजा पाठ का आयोजन किया गया।
भरोसा कंडवाल के नेतृत्व में सुंदर कांड का पाठ किया गया। इस से पूर्व शिव शक्ति दुर्गा मन्दिर में प्रात: सात बजे कलश स्थापना कर विधिवत मां दुर्गा की स्तुति की गई। इस अवसर पर सभी को विक्रम सम्वत 2080 की शुभकामनाएं दी गई। वक्ताओं कहा कि आज का दिन सनातन की उत्पति का दिन है। नव सृजन एवम् उत्सव का दिन है, धर्म ग्रंथों के अनुसार आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने श्रृष्टि को रचा था, इसी दिन भगवान श्री राम एवम् धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था एवम् उज्जैन के सम्राट महाराज विक्रमादित्य ने नए पंचांग का प्रारम्भ किया था जिसके द्वारा देश राज्य के सम्बन्धित सभी विषयों की गणना की जाती है। यह वह समय है जब प्रकृति में नया परिवर्तन आता है पेड़ पौधों में फूल खिलते हैं व नई फसल तयार होती है। इस अवसर पर मनमोहन काला ने सनातन धर्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि धर्म कोई है तो सिर्फ सनातन ही है जो पुरातन के साथ विज्ञान से भरा है। नंदन सिंह नेगी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सब को आगे आने का आग्रह करते हुए श्री राम के आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया। इस अवसर पर जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, मीनाक्षी बड़थ्वाल, नीरजा गौड़, अनुराग कंडवाल, एसपी डोबरियाल, राज किशोर ममगाईं, रेखा ध्यानी, वंदना, मनमोहन काला के अलावा कई भागवत प्रेमी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!