ऑलराउंडर स्वयं सेवी सावन, सलोनी और अंशुल बने
चमोली : डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम उमट्टा में शनिवार को संपन्न हो गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सावन, सलोनी और अंशुल को ऑलराउंडर स्वयं सेवी चुना गया। समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविरावधि में प्राप्त अनुभव और ज्ञान को अपने व्यावहारिक जीवन में उतारें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में शिविर स्थल का सौंदर्यीकरण, आर्थिक सर्वेक्षण, स्वच्छता, पेयजल स्रोतों की सफाई, बौद्धिक कार्यक्रम एवं जनजागरण रैली आयोजित की गई। जनपद समन्वयक जगदीश टम्टा ने शिविर का निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डा. हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन जनस्वाण के निर्देशन में स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। शिविर में ऑलराउंडर सावन के अलावा सलोनी व अंशुल को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी तथा राहुल व संध्या को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकार के रूप में पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर कोहली, रेखा डिमरी, बबीता डिमरी, हरीश चौहान, छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक रावत, छात्र संघ पदाधिकारी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, आयुष नेगी, सलोनी, उमेश पुरोहित, विपिन, बद्रीश, हरपाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)