स्वयं सेवियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में छात्र-छात्राओं और रासेयो स्वयंसेवियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर एकता दौड़ लगाई। इस दौरान स्वयं सेवियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्तूबर को स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण निर्माता लौह पुरुष पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पर देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को याद करता है। राष्ट्रीय एकता की शपथ के बाद जन मानस को एकता का संदेश देने के लिए छात्र-छात्राओं ने एकता दौड़ लगाई। इस मौके पर शिक्षक दिनेश सिंह बिष्ट, संजय कुमार, प्रमोद रमोला, डॉ.तपेंद्र बिष्ट, कैलाश रावत, केशव दत्त, सतीश चंद्र शाह, सरोज रावत, प्रेम सिंह रावत, मनवर चौहान, सतेंद्र सिंह, यशपाल रमोला, साक्षी नेगी, करन सिंह, अनीश आदि मौजूद रहे।