संपादकीय

मुद्दों के जंजाल में वोटर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगता है इस बार मुद्दे कुछ बदले से नजर आने लगे हैं। पहले दो चरणों में धर्म की चाशनी पूरे देश को पिलाई गई लेकिन जिस प्रकार से मतदान का प्रतिशत गिरा हुआ दिखा उसने बड़े राजनीतिक दलों को भी सोचने पर विवश कर दिया। अब तक नेताओं की यह समझ में आ चुका था कि धर्म और जाति की दुहाई देकर वोट मिलना अब मुश्किल है। लिहाजा राजनीतिक मंचों से आरक्षण, मुफ्त सुविधा, बैंकों में पैसा हस्तांतरण जैसे मुद्दों को जनता के बीच रखा जा रहा है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी अभी भी अन्य मुद्दों के साथ धार्मिक बुनियाद पर चलती हुई नजर आ रही है लेकिन जिस प्रकार का रवैया आम जनता के बीच से उभर कर सामने आया है उसने कहीं ना कहीं धर्म के मुद्दे को अन्य मुद्दों की अपेक्षा थोड़ा पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में अपने सार्वजनिक जीवन की भी दुहाई दे रहे हैं जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, मोदी योगी के बच्चे तो है नहीं लिहाजा वह आपके बच्चों के नाम विरासत लिखना चाहते हैं। जनसभा में प्रधानमंत्री का यह बयान सीधे तौर पर जनता को भावनात्मक तौर से खुद को जोड़ने की ओर इशारा करता है। वहीं इंडिया गठबंधन की कमान संभाले सबसे आगे चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है जिसमें एक पास कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए कोशिश कर रही है तो भाजपा और आरएसएस जनता के अधिकारों को समाप्त करने का मन बनाए बैठी है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक दलों के आईटी सेल पूरी तरह से सक्रिय है जो बयानों को न केवल तोड़ मरोड़ कर पेश करने की मुहिम पर चल रहे हैं बल्कि पुरानी बातों की बुनियाद खोदकर उन्हें जनता के बीच विभिन्न प्लेटफार्म पर परोसा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इसे लेकर चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया है। तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। देखना अब यह है कि क्या जनता राजनीतिक मंचों से पड़ोसी जा रहे हैं बड़े मुद्दों पर वोट देते हैं या फिर स्थानीय तौर पर अपने क्षेत्र के विकास को अपने मत का आधार बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!