युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई
काशीपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वीप नोडल अधिकारी ड़ बृजेश कुमार जोशी ने छात्र छात्राओं से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु 18 वर्ष पूर्ण करने पर अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाने तथा अपने घर तथा आसपास के अन्य नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें। छात्र-छात्राओं ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी ड़ वंदना ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के ड़ दर्शना पन्त, ड़ संध्या चौरसिया, ड़ खेमकरण सोमन, रोहित कुमार, योग प्रशिक्षक रंजीत कुमार, दीपक कुमार, स्वीप कैम्पस एंबेसडर कु पायल बिष्ट, आदर्श कुमार, आरती आदि सहित विभिन्न कक्षाओं के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।