व्यापार मंडल को सशक्त बनाने पर दिय जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला उद्योग व्यापार मंडल पौड़ी की बैठक में व्यापार मंडल को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में जिले में विभिन्न नगर इकाइयों के गठन पर
चर्चा भी की गर्ई।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर इकाइयां बनाने पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र व्यापक होने के कारण कोटद्वार नगर इकाई के अलावा तीन अन्य इकाई गठति करने का निर्णय लिया गया। मोटर नगर से सिम्बलचौड़
पुलि तक एक इकाई के लिए दिनेश अग्रवाल व ऋषि ऐरन, नींबूचौड़ से मोटाढांक तक एक इकाई के लिए राजदीप माहेश्वरी व विजय गुसांई, हल्दूखाता कलालघाट से
किशनपुर झण्डीचौड़ तक एक इकाई के लिए जितेन्द्र कैंथोला, मुन्नालाल मिश्रा व मनोज अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। कोटद्वार नगर महामंत्री लाजपत राय
भाटिया ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व जिला पंचायत के अन्तर्गत आने वाले व्यापारियों का लॉकडाउन के दौरान छ: माह का दुकान
किराया, बिजली बिल, जीएसटी पर लगे जुर्माना राशि व लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों के किये गये चालान माफ करने को लेकर उच्चाधिकारियों व प्रदेश संगठन
को पत्र लिखा जाय। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, राजदीप माहेश्वरी, हरीश नारंग, ऋषि ऐरन, विजय गुसांई, दिनेश अग्रवाल, गोपाल
बंसल, जितेन्द्र कैंथोला आदि उपस्थित रहे।