कोटद्वार-पौड़ी

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने किया पौधरोपण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार को जिले में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किए। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपने घरों व
सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक पौधा रोपा। उन्होंने सरकार से 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की।
रविवार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने ओपीएस संकल्प वृक्ष वाटिका में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रजाति के
200 पौधे रोपकर उनकी देखभाल और सुरक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली
हेतु मोर्चा द्वारा इस कोरोना काल में अलग-अलग तरीकों से अपनी बात सरकार तक पहुंचाई जा रही है। इसी के तहत रविवार को सम्पूर्ण राष्ट्र में पौधारोपण किया
जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन बाजार के हवाले की गई है। जिससे सेवानिवृत होने के बाद कर्मचारियों का हित प्रभावित होगा। उन्होंने इसे तत्काल वापस
लेने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने को कहा। मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि पौधारोपण कर कर्मचारी जहां पर्यावरण का स्वच्छ रखते हुए
भविष्य के लिए पर्यावरण संरिक्षत कर रहे है, वहीं पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करने की अपील सरकार से कर रहे है। जनपद
सचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि यदि सरकार हमारी बात को शांतिपूर्वक एवं प्राकृतिक तरीके से नहीं मानती है तो भविष्य में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन
किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मेहरबान भंडारी ने जनपद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक कर्मचारियों को जोड़ने की बात कही। मंडल संरक्षक
जसपाल रावत ने नई पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अधिक से अध्ािक में मोर्चा से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर केशर सिंह असवाल, नरेश
बडोनी, धर्म सिंह, विमल नेगी, मनोज ध्यानी, दीपक नेगी, विक्रम राणा, संग्राम सिंह, कुलदीप रावत, कमल रावत, लक्ष्मण रावत, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती, दीपक
गैरोला, रघुराज सिंह चौहान, नरेन्द्र रावत, मंगल नेगी आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन08: पुरानी पेंशन बहाली हेतु बच्चों के साथ पौधा रोपते हुए कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!