पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लॉक के तोली गांव में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने कहा है कि तोली गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों को बरसात के मौसम में भी पेयजल के लिए परेशानियां हो रही है। उन्होंने जल्द ही ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में सहदेव भंडारी, कुसुम, जयंती देवी, लीला देवी, कल्पेश्वरी देवी आदि शामिल थे।