जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने वक्फ बिल के संसद में पास होने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह बिल हाशिए पर रहने वाले लोगों के लिए लाभकारी होगा। शनिवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक पल है। कहा कि यह बिल विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभप्रद होगा जो लंबे समय से हाशिए पर हैं और जो अवसरों से वंचित रहे हैं। कहा कि इस बिल के पारित होने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में इसका लाभ समाज को अवश्य मिलेगा।