जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नवरात्र के महत्व के बारे में बताया।
शनिवार को देवी रोड स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में चैत्र नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटी-छोटी बालिकाओं का माता के नौ रुपों में श्रृंगार कर उनका पूजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद जोशी ने जोत जलाकर कन्या पूजन किया और माता के नौ रूपों को भोग लगाकर उपहार एवं दक्षिणा दी। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन वास्तव में बेटियों के सम्मान का उत्सव है। कहा कि आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है और अपनी योग्यता के बल पर शीर्ष पदों को सुशोभित कर रही हैं। जब हम अपनी बालिकाओं का अस्तित्व बचाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाते हैं तब कन्या पूजन जैसे उत्सव और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। कहा कि हमें बालिकाओं के विकास एवं शिक्षा के लिये यथासम्भव प्रयास करने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।