वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला सूचना कार्यालय परिसर में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी को जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द नेगी, वरिष्ठ पत्रकार गुरूवेन्द्र सिंह नेगी ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
जिला सूचना अधिकारी श्री नेगी ने कहा कि साहित्य के धनी गणेश खुगशाल गणी हमारी संस्कृति एवं विरासत को संवार कर धाद मासिक पत्रिका के माध्यम से समाज को जागृत करने में अपना अहम योगदान देते आ रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी पारंपरिक गढ़वाली बोली जो आधुनिक दौर में लोगों के जुबान से विसरते जा रही है। जिसे आज के समाज में जीवंत बनाये रखने में अपना अमुल्य योगदान देते आ रहे है। उनकी निर्वाद रूप से प्रकाशित हो रही धाद पत्रिका हम सभी पहाड़ वासियों के लिए एक सीख है। इस अवसर पर पत्रकार प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा, दीपक बड़थ्वाल, मुकेश बछेती, कुलदीप बिष्ट, सिद्धान्त उनियाल, मुकेश सिंह, आलोक रावत आदि उपस्थित रहे।