अंधविद्यालय के बच्चों को गर्म जुराबे एवं दस्ताने वितरित किए
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप अफ इंस्टीटॅयूशन्स के सोशल क्लब के छात्रों ने ‘विश्व ब्रेल लिपी डे‘ के उपलक्ष्य में स्वामी अजरानंद अंधविद्यालय सप्तसरोवर में बच्चों को ऊनी गर्म जुराबे एवं दस्ताने वितरित किये। कलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने वितरण सामग्री को कलेज से रवाना किया। चौधरी ने छात्रों से कहा कि वह इसी तरह गरीब बेसहारा लोगों की मदद करे और दूसरो को भी इसी तरह मदद के लिये प्रेरणा दें। सोशल क्लब कोआर्डिनेटर दीपाली अग्रवाल ने बताया कि कलेज के स्वंयसेवियों ने अंध विद्यालय के बच्चों के साथ संगीत गायन साथ ही अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने विचार रखे। इस वितरण कार्यक्रम में कलेज की ‘सोशल क्लब‘ कोआर्डिनेटर दीपाली अग्रवाल, विनायक सुयाल, स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय के संचालक महन्त स्वामी सवयमानंद महाराज, प्रधानाचार्य रमेश कुमार, छात्रावास अधीक्षक मुंशी राम, मनन मल्होत्रा, प्रियांशी धर, पलक, यश शर्मा, निखिल कुमार, पालकी शर्मा, सृष्टि रावत, रूपा, कशिश, शशिकांत आदि मौजूद रहे।