30 जून को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चिन्हीकरण के लिए लंबित आवेदनों का निस्तारण नहीं होने सहित अन्य समस्याओं पर उत्तराखंड राज्य सेनानी मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। मांगों का निस्तारण न होने से आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने 30 जून को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगों से संबधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य निर्माण के लंबा समय बीतने के बाद भी आंदोलनकारियों की मांगों का निस्तारण नहीं हो पाया है, इस कारण आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के लिए लंबित आवेदनों का निस्तारण करने, विधानसभा में पास राज्य निर्माण आंदोलनकारी विधेयक को राज्यपाल से संस्तुति करवाकर शीघ्र लागू करने, आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने और सरकार से मुजफ्फरनगर कोर्ट व नैनीताल हाईकोर्ट में 1994 में हुए मुजफ्फरनगर कांड की पैरवी करने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई है कि इन मांगों का शीघ्र निराकरण न होने की स्थिति में राज्य आंदोलनकारी 30 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में गुलाब सिंह रावत, अर्चना दुदपुड़ी, प्रवेंद्र सिंह, शशिकांत, मुकेश कबटियाल, नंदकिशोर डबराल, राम कुमार माहेश्वरी और बलवंत सिंह सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।