शिक्षा विभाग के भवन में फंदे से लटका मिला चौकीदार का बेटा
चम्पावत। चम्पावत शिक्षा विभाग के भवन में चौकीदार के बेटे का शव पंखे से लटका मिला। छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मुरादाबाद जिले के थाना छजलेट के कूंचावली गांव निवासी मनोज कुमार शिक्षा विभाग में कर्मचारी हैं। रात के समय वह शिक्षा विभाग परिसर की सुरक्षा करते हैं। एएसआई अनंत राणा ने बताया कि सोमवार रात मनोज का 18 वर्षीय बेटा विनय कुमार पिता के साथ शिक्षा भवन में ही था। विनय हाईस्कूल का छात्र था। विनय के पिता रात्रि ड्यूटी के लिए बाहर तैनात थे। मंगलवार सुबह पिता को अपना बेटा कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। एएसआई अनंत राणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक छात्र के पिता मनोज कुमार से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बेटे के शव को लेकर पिता मनोज कुमार मुरादाबाद रवाना हो गए हैं। इधर, सीईओ आरसी पुरोहित ने बताया कि मनोज करीब 15 वर्षों से शिक्षा विभाग का कर्मचारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी।