ग्राम गवाणा में बहा पोल्ट्री फार्म, विद्युत सब स्टेशन में घुसा पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नयार घाटी क्षेत्र में अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दुधारखाल क्षेत्र में पेड़ टूटने के कारण बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने से 12 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गवाणा गांव के ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह नेगी का पोल्ट्री फॉर्म गदेरे में आए भारी मलबे और पानी से बह गया है। वहीं, बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत निर्माणाधीन स्यूंसी-आमकुलाऊं मार्ग का बरसाती पानी स्यूंसी बाजार स्थित ऊर्जा निगम के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन के स्विच यॉर्ड में घुस गया।
सतपुली-कांडाखाल मार्ग पर स्थित पटखोली गांव में कांता प्रसाद के आंगन का पुश्ता ध्वस्त हो गया। विकास मोहल्ले में जयकृत सिंह के मकान में पानी और मलबा घुस गया, जबकि नगर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। नगर में बन रहे पर्यटन विभाग की पार्किंग का निर्माणाधीन पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत निर्माणाधीन स्यूंसी-आमकुलाऊं मार्ग का बरसाती पानी स्यूंसी बाजार स्थित ऊर्जा निगम के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन के स्विच यॉर्ड में घुस गया। पानी से स्विच यॉर्ड की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जेई बारू सिंह चौहान ने बताया कि स्विच यॉर्ड में पानी भरने से कर्मचारियों को काम करने दिक्कतें आ रही हैं। यार्ड में खड़े बिजली के खंभे गिरने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने लोनिवि बैजरो से बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।