जल भराव से मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ा
हरिद्वार। बारिश के चलते बाढ़ के बाद जगह जगह जल भराव के कारण अब ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू का खतरा सताने लगा है। खेत खलियांन और बस्तियों के आसपास बारिश का पानी निकासी न होने के कारण जलभराव हो गया है। जिसके चलते इन गड्ढों और नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। दूधलादयाल वाला, गैंडीखाता खदरी, कांगड़ी, गाजीवाली, गुज्जरबस्ती आदि गांव में अभी भी जल भराव है। ग्रामीण शमशेर भड़ाना, नजाकत अली, मुलायम सिंह, संजय कलुडा, हेमा नेगी, सर्वजीत सिंह आदि ने जल भराव और बाढ़ पीड़ित गांवों में कीटनाश्क रसायन या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है। विधायक अनुपमा रावत से भी मांग करते हुए कहा कि जगह जगह जल भराव के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मच्छर और वायरल फैलने का अंदेशा है। जिसमे शहर की भांति गांव में भी कीटनाश्क का छिड़काव कराया जाए।