नैथानी के निधन पर विवि सहित नगर क्षेत्र में शोक की लहर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के इतिहास विभाग में कार्यरत और भक्तियाना निवासी मोहन नैथानी के आकस्मिक निधन पर विवि सहित पूरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। स्व. नैथानी कोरोना संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से उनका यहाँ बेस अस्पताल में उपचार चल रहा था।
मंगलवार सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शोक जताते हुए कहा कि स्व. नैथानी एक आदर्शवादी एवं समाजसेवी व्यक्ति थे। विवि की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव डॉ. अजय खंडूरी, डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. अरुण बहुगुणा, भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष संपत रावत, पूर्व दायित्वधारी अतर सिंह असवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवाड़ी आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *