सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में मनाया गया पौध रोपण कार्यक्रम
हेरला उत्सव पर स्कूली बच्चों व संस्थाओं ने किया पौधरोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने पौध रोपण करते हुए लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं, विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी पौध रोपण अभयिान चलाया गया।
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में हरेला सप्ताह पर पौध रोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रास्वसं के विभाग प्रचारक चंद्रशेखर, जिला प्रचारक राहुल, रासेयो के समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, पर्यावरण विभाग प्रमुख पूजा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यालय कि प्रबंध समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परिसर में तुलसी एवं नीम के पौधे रोपित किए। इसके बाद विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के सरंक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, अध्यक्ष राकेश ऐरन, आचार्य रोहित बलोदी, राजन शर्मा, राहुल भाटिया, प्रकाश कैंथोला, अनिल कोटनाला, अनिल भटनागर, शिवराम बडोला, मोहन सिंह, गौरव बुडाकोटी, संगीता रावत, सरोज नेगी, मधुबाला नौटियाल, प्रीति बलूनी, रेखा भंडारी एवं पर्यावरण विभाग के सदस्य उपस्थित रहे। वहीं, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य चंदन सिंह, मणी राम, सोमप्रकाश बलोदी, राजदीप माहेश्वरी, शशि मोहन उनियाल, विपुल उनियाल आदि मौजूद रहे। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के सदस्यों ने हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। पूर्व झंडीचौड़ स्थित पंडित दीनदयाल नवानी स्मृति वाटिका में अनेक फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी, महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, इंदु नौटयाल, विद्या नवानी, पंकज चमोली, प्रदीप कुमर, प्रमोद रावत, महेंद्र सिंह राजेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे। जयभोगू अग्री कौली गंगा (नरंकार देवता)मंदिर समिति की ओर से ताडकेश्वर धाम के निकट कौली गंगा धाम में पौध रोपण किया गया। आचार्य प्रवेंद्र शास्त्री ने ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। पौध रोपण की शुरूआत रूद्राक्ष की पौध लगाकर की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र प्रसाद, अंजू, भरर्त ंसह, राम सिंह, मनोहर सिंह आदि मौजूद रहे। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रासेयो स्वयंसेवियों ने आम, आंवला, तुलसी, नीम के पौधों का रोपण किया। प्रधानाचार्य चंदन सिंह ने बच्चों को हरेला का महत्व बताया। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, मदरलैंड एकेडमी, भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय, बलूनी पब्लिक स्कूल, हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर, शांतिबल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज, नवयुग पब्लिक स्कूल में भी हरेला पर्व मनाया गया। नगर पंचायत सतपुली के प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा तथा स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रेम सिंह रावत की अगुवाई में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, बृजमोहन सिंह रावत बीजेपी मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश वर्मा, रत्नेश बौंठियाल, आरती देवी आदि मौजूद रहे।