कोटद्वार-पौड़ी

काफल, माल्टा के पौधों का किया रोपण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पौड़ी जिले में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व हरेला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला‘ पौड़ी जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जनपद मुख्यालय स्थित बुआखाल मार्ग, नागदेव रेंज हनुमान मंदिर वन पंचायत भूमि पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार तथा अन्य पौधे लगाये गये। क्षेत्रीय विधायक ने काफल का पौध, अध्यक्षा जिला पंचायत ने माल्टा, नगर पालिकाध्यक्ष ने माल्टा तथा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अमरूद का पौध लगाया। इस वर्ष की थीम नदी एवं सरोवर का पुनरुद्वार है। आयोजित हरेला पर्व को लाइव प्रसारण भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पृथ्वी पर धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे हैं और जंगलों का कटान बहुत तेजी से होता जा रहा है। कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए भावी पीड़ियों को ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य किसी प्रकार की दिक्कते न हो, यह सोचकर आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा बरगद, पीपल, फलदार एवं तमाम तरह की प्रजाति के पौधे लगाये गये, किन्तु आज उनमें से कई प्रजाजियां विलुप्त हो गई। कहा कि बहुत जरूरी है कि प्रकृति में एक संतुलन बना रहे और इसके लिए जंगल को हरा-भरा करना, जंगलों को आग से बचना है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। कहा कि इस माह में लगभग 03 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे विकास खण्ड स्तर पर किया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें, साथ ही उनकी रक्षा हेतु ट्री गाड लगाने के लिए भी विकास खण्डों को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर विकास खंड 01-01 हजार बीज बम का लक्ष्य भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी, गाड़, गदेरों सहित अन्य जगह पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को लगाए गए पौधों को सुरक्षित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा तथा बीच-बीच में पौधों की देखभाल भी करते रहें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड तथा घेरबाड की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी पौधरोपण किया जाएगा उसको क्लस्टर आधारित करें तथा उस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करवाएं। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा आज 10 हजार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि लगाने से ज्यादा उसकी सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है इसलिए लगाए गए पौधों की सुरक्षा भी करना चाहिए। कहा कि जितने पौधे लगाए जाएंगे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से किसी संस्था, संस्थान को सीमित संख्या में पौधे दिए जाएंगे, जिससे संबंधित संस्थान पौधों की सुरक्षा कर सके। इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत शांति देवी, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, पीडी स्वजल दीपक रावत, एसडीओ वन विभाग राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!