हम चुनाव हारे नही जीते हैं : बाली
16 महीने 16 हजार ,और 60 महीने 60 हजार
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर चुनाव समीक्षा बैठक हुई ।जिसमें चुनावी विजय न मिलने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद दिखाई दिया। रविवार को बैठक में पार्टी के चुनाव र्केपेन कमेटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहां कि उत्तराखंड में नई-नई आई आम आदमी पार्टी ने पैर पसार कर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी । न हमारे पास नेता थे और न कार्यकर्ता। बस हम बढते गए और कारवां बनता गया। काशीपुर क्षेत्र में मात्र 16 माह की अल्प अवधि में हमने क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही पहला चुनाव लडा और काशीपुर की सम्मानित जनता में से 16हजार मतदाताओं ने हमें वोट देकर हमारा हौसला बढ़ाया । यह हमारी चुनावी हार नहीं बल्कि बहुत बड़ी जीत है और जो लोग इसे हमारी चुनावी हार मानते हों वह मुगालते में हैं । बाली ने नारा दिया कि श्श्16 महीने 16 हजार ,और 60 महीने 60 हजारष्। यानि के आने वाले 5 वर्ष में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर लगातार जनता के बीच रहकर उसे अपनी बात समझाएंगे और उसके दुख दर्द में साथ खड़े रहकर फिर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाली ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया है कि वे अपने हौसलों में कोई कमी न आने दें। हम चुनाव हारे नहीं जीते हैं क्योंकि किसी पार्टी को खड़ा करने में 16 माह की अवधि बहुत कम समय होता है। हमारे क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को आम आदमी पार्टी के उस कार्यकर्ता ने चुनाव हराया है जो मोबाइल की दुकान पर नौकरी करता है, तो वही नवजोत सिंह सिद्घू को पार्टी की एक छोटी सी महिला कार्यकर्ता ने चुनावी शिकस्त देकर एक नया इतिहास रचा है।
बैठक में तय हुआ कि प्रतिमाह अंतिम रविवार को पार्टी कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुआ करेगी। जिसमें जनता की समस्याओं की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। यहां विधानसभा चुनाव संयोजक जसवीर सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला,अमन बाली ,अभिताभ सक्सैना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उषा खोखर महासचिव मधुबाला सचदेवा राजकुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष रजनी ठाकुर जिला सचिव पूजा अरोरा मनोज आहूजा, समीर चतुर्वेदी, जसपाल सिंह टिल्लू ,कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता आशु भारती, सोनी वर्मा ,अमित सक्सैना, देवराज वर्मा,आनंद कुमार पाल पवित्र शर्मा सरदार महेंद्र सिंह व सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।