रांची, एजेंसी। झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने आज कहा है कि वह सरकार बनाने के लिए राजभवन के न्योते का इंतज़ार कर रहे हैं। चंपई सोरेन ने आज कहा है कि उनके पास 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन हासिल है। चंपई सोरेन ने कहा कि राजभवन को नींद से जाग जाना चाहिए।
चंपई सोरेन ने कहा कि पिछले 15 घंटे से अधिक समय से हम सरकार बनाने के न्योते का इंतज़ार कर रहे हैं जबकि दूसरे राज्यों में दावा किए जाने के दो घंटों के भीतर शपथ दिला दी जाती है। चंपई सोरेन ने कहा हमने ब राज्यपाल को 43 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी कल रात सौंप दी थी लेकिन अब हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है।