हमें पर्यावरण के खातिर अपनी आदतों में लाना होगा बदलाव : राजवंशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें बांज, नीम, पीपल, आम, जामुन के अलावा फूलों व फलों के पौधे शामिल थे। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. राजवंशी ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में उपलब्धियों को हासिल करने की होड़ में हम प्राकृतिक संतुलन को तेजी से बिगाड़ने में जो लग गए हैं वही तो प्रदूषण हैं। पेड़ों को पूजने के साथ उनकी रक्षा का भी हमें संकल्प लेना चाहिए। याद रहे हम प्रकृति से हैं, प्रकृति हमसे नहीं है। हमें अपनी आदतों में पर्यावरण के खातिर बदलाव लाना होगा।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एलआर राजवंशी के दिशा निर्देशों अनुसार बीएड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में 51 पौधे लगाए रोपे। प्रो. राजवंशी ने बताया कि जागरूक विद्यार्थियों ने कालेज प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के 51 पौधा रोपण कर प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का संकल्प लिया। कहा कि प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलावों को लाने के लिए देश के नागरिक के रुप में किसी भी देश के युवा सबसे बड़ी उम्मीद है। इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके पर छात्रा साक्षी काला, प्रिया रावत, दीपशिखा रावत, साक्षी, प्रियांशु जुयाल, प्रतीक ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. रामकृपाल सिंह, आशीष गौड़, राजीव रजवार, सतीश चंद्र पोखरियाल, जयवीर नेगी, बलवंत सिंह, प्रदीप, कुलदीप, साक्षी, श्वेता, प्रिया, राहुल, प्रियांशु, कार्तिक सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।