हम भारत के लोग फोल्डर किया जारी
हल्द्वानी। भाकपा माले ने जन संकल्प अभियान के तहत ‘हम भारत के लोग फोल्डर जारी किया है। शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश गणतंत्र के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन दूर है। कहा कि दस साल पहले प्रधानमंत्री मोदी अच्टे दिनों का वादा कर सत्ता में आए थे। काला धन वापस लाने, हर साल दो करोड़ नए रोजगार सृजित करने, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, प्रत्येक परिवार को पक्का घर देने का भरोसा जनता को दिया था। लेकिन सभी वादे मजाक साबित हो चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि अब भाजपा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में राम मंदिर को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता रही है। ऐसे में वक्त आ गया है कि गणतंत्र को बचाने के लिए हम मजबूती से खड़े हों। यहां भाकपा माले के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, जिला सचिव ड़क कैलाश पांडेय, विमला रौथाण, पुष्कर सिंह दुबड़िया, गोविंद जीना, चंदन राम, नैन सिंह कोरंगा, निर्मला शाही, कमल जोशी, धीरज कुमार, हरीश भंडारी, अनीता अन्ना, आनंद दानू आदि मौजूद रहे।