हरकी पैड़ी से पकड़े 10 हुड़दंगी
हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मर्यादा‘ के तहत नगर कोतवाली व हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरकी पैड़ी पर हुडदंग कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की रात गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 की कार्रवाई की गयी है। मंगलवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा गंगा घाटों पर गंदगी कर रहे 14 लोगों को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में संजय कुमार निवासी नागलोई पश्चिम विहार दिल्ली, नंदकिशोर निवासी उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पश्चिम विहार दिल्ली, नरेश कुमार निवासी सुल्तानपुरी नागलोई दिल्ली, शंकर निवासी जमावड़ा थाना सदर जिला हिसार हरियाणा, रिकी निवासी मानेसर हरियाणा, राजू निवासी जोगिया मंडी कोतवाली नगर हरिद्वार, तरुण निवासी उत्तम नगर दिल्ली, मोंटू पुत्र चंद्रभान निवासी करीमपुर बलिया उत्तर प्रदेश, दीपक निवासी रामगढ़ जिला बलिया उत्तर प्रदेश, विश्वजीत निवासी म.नं. 111 सेक्टर-73 गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।