झमाझम बारिश से दून और मसूरी में मौसम सुहावना
देहरादून। देहरादून और मसूरी में शुक्रवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। हालांकि दून के कुछ हिस्सों में ही एक दौर की तेज बारिश हुई। कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी ही शाम तक हुई। बारिश के बाद दून और मसूरी का मौसम सुहावना हो गया है। दून में दिन में तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, जो बारिश के बाद 24.4 डिग्री तक गिर गया था। दून में बुधवार को अच्छी बारिश हुई थी, हालांकि गुरुवार को बारिश नहीं होने से गर्मी महसूस की जा रही थी। शुक्रवार को दिन की तेज धूप के बाद अचानक ढाई बजे आसमान बादलों से घिर गया। मसूरी में बारिश होने के बाद दून के कई हिस्सों में ठंडी हवा चलने लगी। तीन बजे बाद देहरादून में भी बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे में ही दून में 2.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई।इधर, मसूरी में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से दिन की गर्मी से पूरी तरह राहत मिली गई। यहां दोपहर में तापमान 28 डिग्री तक गया था, जो बारिश के बाद 18.1 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम सुहावना होते ही मसूरी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक छाता लेकर सड़कों पर घूमने निकल गए। वहीं, धनौल्टी में भी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहा। यहां दोपहर बाद हुई बारिश से काश्तकारों ने बड़ी राहत महसूस की। स्थानीय निवासी देवेंद्र बेलवाल के मुताबिक फसलें पानी की कमी से मुरझाने लगी थीं, लेकिन अब बारिश से खेत-खलियान में हरियाली लौटने लगी है।