वेडिंग प्वाइंट में बिना फेस मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अनलॉक-पांच में सरकार ने वेडिंग प्वाइंट को खोलने की अनुमति दे दी है। अब शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। प्रशासन ने संचालकों को शादी समारोह के दौरान वेडिंग प्वाइंट में बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं देने के निर्देश दिये है। शादी समारोह में जाने वाले हर किसी को शासन की ओर से जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
मार्च माह में केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था। लॉकडाउन होने से वेडिंग प्वाइंट भी बंद हो गये थे। करीब सात माह बाद वेडिंग प्वाइंट खोलने की अनुमति मिली है। नवरात्रि से शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है, लेकिन वेडिंग प्वाइंट वालों को शासन की ओर जारी कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि वेडिंग प्वाइंट में शादी समारोह में आने वाले लोगों का एक रजिस्टर में ब्यौरा रखना होगा। सभी की थर्मल स्केनिंग की जायेगी, बिना मास्क के कोई भी वेडिंग प्वाइंट में प्रवेश नहीं कर पायेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा। वेडिंग प्वाइंट में आइसोलेशन कक्ष भी बनाया जायेगा। ताकि शादी के दौरान कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर उसे वहां भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि वेडिंग प्वाइंट के बाहर सड़क पर वाहन खड़े नहीं होने चाहिए, अगर वाहन खड़े पाये गये तो कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि वेडिंग प्वाइंट में डीजे मानकों के अनुसार ही बजाया जायेगा।