एवीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर दीपक लुहाच का स्वागत

Spread the love

रुद्रपुर। भूरारानी युवा छात्र नेता दीपक लुहाच को अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के 23वें प्रांत अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर जाट महासभा सम्मानित किया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अभाविप प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका ईमानदारी और निष्ठा से पालन करेंगे। यहां उपेंद्र चौधरी, गुलाब सिंह सिरोही, राजीव जटराना, अंशु अरोरा, जितेंद्र संधू, रजनीश बलूनी, अजीत जगदम्बा, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप, ड़ देवेंद्र सिंह, ड़ हरवीर सिंह, राजू पांडेय,जगसोरन चौधरी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *