निजी वाहन में ढो रहे थे सवारी, एआरटीओ से भी निर्धारित किया किराया
एप के माध्यम से सवारी ले जा रहे निजी वाहनों पर सख्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ब्ला-ब्ला एप के माध्यम से सवारी ले जाने वाले निजी वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एआरटीओ शशि दूबे ने सवारी बनकर ब्ला-ब्ला एप से सीट बुक की। बकायदा, निजी कार चालक ने एआरटीओ से किराया भी निर्धारित कर लिया था।
कोटद्वार में पिछले लंबे समय से प्राईवेट कार द्वारा सवारी ले जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व ही सार्वजनिक वाहन स्वामियों ने विभाग को पत्र भी दिया था। शिकायत पर शुक्रवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी स्वयं लाल बत्ती चौक पर चेकिंग के लिए पहुंची। इस दौरान एक ब्ला-ब्ला पर चलने वाली प्राइवेट कार में बैठ गई। कार चालक ने एआरटीओ को नहीं पहचाना और उनसे चालक तीन सौ रुपये प्रति सवारी किराया मांग बैठा। कार चालक के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से चालानी कार्रवाई की गई है। एआटीओ शशि दूबे ने बताया कि टैक्सी चालकों की लगातार शिकायत आ रही थी कि प्राईवेट नंबर की कार ब्ला-ब्ला एप के जरिये सवारियां ढो रही है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया कि कार चालक से अब तक का टैक्स वसूला जाएगा। जिससे वह भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न करें।