जल्द पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, लेकिन दिल्ली में भीषण गर्मी का अलर्ट
नई दिल्ली। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को नौ मई से प्रभावित करेगा। मौसम विभाग की मानें तो इसका असर दिल्ली पर भी देखा जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में इस हफ्ते अधिकतम तापमान के 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। दिल्ली में इस हफ्ते भीषण गर्मी पड़ेगी। हालांकि आईएमडी ने बीच में एक दिन हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ नौ मई को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। एक कमजोर वेदर सिस्टम पश्चिमी हिमालय पर पहले से ही एक्टिव है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच और छह मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। यही नहीं नौ से 11 मई के दौरान 40 की स्पीड से तूफानी हवाएं चलने का भी अलर्ट है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर पर इसका असर ज्यादा नहीं पड़ेगा।दिल्ली में नौ मई को इसका असर देखने को मिलेगा। दिल्ली में इस दिन हल्की बारिश के आसार हैं। यदि तापमान की बात करें तो दिल्ली में पूरे हफ्ते यानी 11 मई तक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार देखने को मिलेगा। दिल्ली में आठ मई तक आसमान साफ रहेगा। सात, आठ और 11 मई को अधिकतम तापमान के 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर इस हफ्ते भीषण गर्मी की मार का सामना करेगा।