सांई एंटरटेनमेंट यू-टयूब चैनल को किया हैक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह रावत व साथी कलाकारों के द्वारा चलाये जा रहे यू-ट्यूब चैनल को हैकरों ने हैक कर दिया है। हैकरों ने सांई एंटरटेनमेंट की सारी वीडियों को हटा दिया है। संजय सिंह रावत ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने व सांई एंटरटेंनमेंट चैनल के वीडियो की रिकवरी करने की मांग की है।
संजय सिंह रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह रात को अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल जेब से कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद भी फोन नहीं मिला और जब फोन किया तो स्विच ऑफ बता रहा था। फोन में कई जरूरी नम्बर व डॉक्यूमेंटस थे। संदेश संस्था द्वारा चलाये जा रहे यू-टयूब चैनल सांई एंटरटेंनमेंट को वीनोम गेमिंग नाम के हैकर ने हैक कर उनकी आईडी से उनके चैनल के नाम को हटाकर अपना नाम लिख दिया है। पार्षद अनिल नेगी व पार्षद प्रवेंद्र रावत ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।