गोलडांडा में वनाग्नि से गेहूं की फसल राख हुई
चम्पावत(आरएनएस)। पाटी ब्लक के गोलडांडा में वनाग्नि से 12 नाली में बोई गेहूं की खड़ी फसल वनाग्नि की चपेट में आ गई। इसके अलावा कई घास के लुट्टे भी जल कर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया। दहशत में आए ग्रामीण देर रात तक तक पहरा देते रहे। ग्रामीण तुलसी दत्त, गिरीश चंद, धीरज चंद, ललित सिंह, प्रकाश सिंह, दीपा देवी, किशनानंद गौला, बची देवी ने आग बुझाने में सहयोग दिया। इधर, चम्पावत ब्लक के क्वैराला घाटी में शनिवार रात भर जंगल आग से धधकते रहे। यहां बूढ़ाखेत के कैलाश तड़ागी के मत्स्य तालाब में पानी सप्लाई करने वाली रबर की पेयजल लाइन को भी आग से नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण कमल सिंह बिष्ट, नारायण सिंह तड़ागी, श्याम सिंह, लक्ष्मण राम ने आग बुझाने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि यहां रात भर जंगल आग से धधकते रहे। पाटी के जौलामेल के जंगल भी आग से धधकते रहे। वनाग्नि से इलाके में धुंआ और धुंध छाई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।