काशीपुर में बस और ट्रकों के पहियें रहे जाम
काशीपुर। हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स ने प्रदर्शन कर हड़ताल की। जहां आज दूसरे दिन टेम्पो और ई-रिक्शा वालों को भी बस व ट्रक चालक रोकते हुए नजर आए। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हिट-एंड-रन कानून में संशोधन से भारतीय न्याय संहिता के तहत, दुर्घटनास्थल से भागने वाले ड्राइवरों के लिए सख्त दंड लगाता है। कानून के मुताबिक हिट-एंड-रन दुर्घटना के बाद मौके से भागने वाले ड्राइवर को 10 साल तक की जेल और घ्7 लाख का जुर्माना होगा। इसको गलत बताते हुए बस व ट्रक चालक इसको वापस लेने की मांग कर हड़ताल कर रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी रोडवेज, प्राइवेट व ट्रक चालक हड़ताल पर रहे। जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और पूरे दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं रोडवेज व ट्रक चालकों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं कई स्थानों पर बड़े वाहन चालक टेम्पो चालकों से नोकझोंक करते नजर आए। प्राइवेट बस चालकों ने टेम्पो रोक कर उनकी सवारियां उतार दी। वहीं लोगों में पेट्रोल व जल की किल्लत की खबरों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल भी दिखाई दिया। इसके चलते लोग पेट्रोल पंप पर भीड़ लगाकर पेट्रोल व डीजल भरवाते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि उनको नहीं पता यह हड़ताल कब खत्म होगी। अगर यह हड़ताल लंबी चली तो उनके अपने निजी वाहन भी तेल की कमी के चलते बंद हो जाएंगे।
अफरा-तफरी के बीच पेट्रोल पंप पर लगी भारी भीड़रू हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालक हड़ताल पर रहे। जिसमें पेट्रोल पंप के टैंकर चलाने वाले चालक भी शामिल हैं। टैंकर चालकों के भी हड़ताल में शामिल होने की सूचना के बाद आम जनता में अफरा तफरी का माहौल फैल गया। जिसके चलते भारी संख्या में लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंचते हुए दिखे। जहां पर वह अपनी गाड़ियों की टंकी फुल कराते हुए नजर आए। लोगों ने बताया कि उनको आशंका है कि अगर यह हड़ताल लंबी चलती है, तो उनके अपनी गाड़ियों के पहिए भी थम जाएंगे। इसी के चलते वह अपनी गाड़ियों की टंकी फुल कर रहे हैं।