कोटद्वार में दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन ने लौटा दी बारात
भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ में युवती ने दिया साहस का परिचय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुल्हन ने साहस का ऐसा परिचय दिया जो कोई आम युवती शायद ही कभी दे पाए। यहां दूल्हा जब अपनी ही शादी में नशे की हालत में पहुंचा तो यह देख दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा और उसने दुल्हे को बारात समेत वापस लौटा दिया। युवती के इस साहस की चारों ओर तारीफ हो रही है।
दुल्हन पक्ष के एक रिश्तेदार ने बताया कि युवती ऋषिकेश क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि युवक नौगांव का रहने वाला है। लड़के वालों ने शादी के लिए यह शर्त रखी थी कि वह ऋषिकेश बारात लेकर नहीं जा सकते, इसलिए लड़की पक्ष कोटद्वार से शादी करें। अपनी बेटी की खुशियों के लिए लड़की के पिता खुशी-खुशी राजी हो गए। लड़के वालों की शर्त पूरी करने के लिए लड़की पक्ष ने भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़में अपने रिश्तेदार के घर से शादी करने की तैयारी की। सब बहुत खुश थे और जोर-शोर से शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। मंगलवार को दिन के समय जब लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर पहुंचे तो लड़की का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, आरोप है कि दुल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा था। दुल्हन ने बताया कि उनसे लड़के के नशा करने की बात छुपाई गई थी। जबकि युवती नशे के खिलाफ है। दुल्हे को नशे की हालत में देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया और दुल्हन के इस फैसले में उसके परिजनों ने भी पूरा साथ दिया। जिससे मजबूर होकर दुल्हे पक्ष के लोगों को बैरंग बारात वापस ले जानी पड़ी। दुल्हन के इस कदम की पूरे क्षेत्र में तारीफ की जा रही है। आमतौर पर जहां युवतियां ऐसे हालात में समझौता कर लेती हैं, वहीं उक्त युवती ने अपने इस कदम से सभी की आंखें खोलने का काम किया है।