जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चन्दोला ने उत्तराखंड में करीब 5 साल के बाद जारी की गई उत्तराखण्ड पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद को शामिल नहीं किये जाने पर असंतोष जताया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी के महत्वपूर्ण पद को खाली रखे जाने पर आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं
मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चन्दोला ने कहा कि लंबे समय से बेरोजगार युवा उत्तराखण्ड पीसीएस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में पीसीएस के परीक्षा में एसडीएम का पद नहीं होने से युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की मंशा पर भी संदेह जताया है। कहा कि प्रदेश के करीब हर जिले में एसडीएमों को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता है । जिससे कि संबंधित तहसीलों के कार्य भी प्रभावित होते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ ना करने तथा एसडीएम पद पर भर्ती करने की मांग उठाई है। मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।