पौड़ी में बंद का दिखा व्यापक असर, फांसी की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने को लेकर यूकेडी द्वारा बुलाए गए उत्तराखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही सभी दुकानें बंद रही। यूकेडी के बंद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं, शांति व्यवस्था को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।
रविवार को यूकेडी ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने को लेकर उत्तराखंड बंद बुलाया था। जिसका पौड़ी में व्यापक असर देखने को मिला। बंद को लेकर एजेंसी चौक में कांग्रेस ने भी यूकेडी को अपना समर्थन दिया। इस दौरान यूकेडी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह गुसांई ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को फांसी की सजा नही होती है तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस दौरान बंद को समर्थन देते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सभी को एकसाथ खड़ा होना पड़ेगा।