काश्तकारों की फसल बर्बाद कर रहे जंगली जानवर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड जयहरीखाल के कई गांवों में आजकल दिन में बंदरों का आतंक है तो रात को सुअरों का दल उनकी गाढ़ी मेहनत से उगाई हुई फसल को तहस नहस कर रहा है।
ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बडगांव, अमटोला, सिलवाड़, ढ़ौटियाल, राईसेरा, खुबानी व खेतू सहित दर्जनों गांवों में जंगली जानवरों के आतंक के चलते किसानों का खेतीबाड़ी से मोह भंग होने लगा है। जंगली जानवर घरों के आस पास उगाई हुई सब्जियों और पेड़ों में लगे हुए फलों को भी चट कर रहे हैं। प्याज, लहसुन, धनिया, पालक आदि को दिन में बंदरों की टोली आकर बर्बाद कर रही है। वहीं गेहूं बोने के लिए तैयार किए गए खेतों को रात को सूअर खोद रहे हैं। ग्रामीण संजय सिंह, कुलदीप सिंह, माधवानंद, दिनेश चंद्र, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए किसानों का काश्तकारी से मन उचट रहा है। कहा कि सरकार को इस संबध में ठोस नीति तैयार करनी चाहिए।