अब जान देंगे पर उद्यान जमीन नही देंगे
नैनीताल। मल्ला रामगढ़ उद्यान भूमि हस्तांतरण करने पर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए एक माह का समय पूरा हो गया है। लेकिन अब तक किसानों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों की किसी ने नहीं सुनी। जिस पर आक्रोशित होकर सभी ने एकजुट होकर कहा कि अब जान देंगे पर जमीन किसी हाल में नही देंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार प्रशासन मूक दर्शक बन रही है तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय पांडे, सरपंच अभिषेक जोशी ने कहा कि अब जान दे देंगे पर जमीन किसी हाल में नही देंगे। 4़4 एकड़ उद्यानभूमि किसानों को अच्छी किस्म के पेड़ पौधे उपलब्ध कराने के लिए विभाग को दी थी। पर सरकार ने किसानों के साथ छलकर उद्योगपतियों को जमीन निशुल्क हस्तांतरित कर दी है। 30 दिन से किसान धरने पर हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जो सरकार किसानों की नहीं सुन रही वो जनता की क्या सुनेगी। कहा कि अब निर्णय कर लिया है, जान जाएगी पर जमीन नहीं जाने देंगे। इस दौरान धरने में मुदित जोशी, नरेश मेहरा, कौशल जोशी, पूरन पांडे, अमन दरमवाल, दीपांशु सेन मौजूद रहे।