प्रपर्टी विवाद में दो पक्षों के खिलाफ क्रास एफआईआर

Spread the love

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में प्रपर्टी को लेकर दो भाइयों के बीच उपजा विवाद कोतवाली पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल स्प्रिंग कटेज निवासी गीतिका गंगोला ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर उनके देवर-देवरानी पर प्रपर्टी को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सोमवार को दूसरे पक्ष के अनिरुद्घ गंगोला ने भी चचेरे भाई व उनकी पत्नी पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट करने करने का आरोप लगाया। मामले में एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों की तहरीर पर एक पक्ष के अभिनव गंगोला उनकी पत्नी गीतिका गंगोला और दूसरे पक्ष के अनिरुद्घ गंगोला और उनकी पत्नी स्वाति गंगोला के खिलाफ आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *