जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा चुनाव में वोट डलवाने के लिए पोलिंग पार्टी को यमकेश्वर विधानसभा के पोलिंग बूथ प्राइमरी स्कूल छाम तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी। इसके लिए आयोग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है। पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है। ऐसे में यमकेश्वर विधानसभा के पोलिंग बूथ प्राइमरी स्कूल छाम तक पहुंचने के लिए टीम को करीब 12 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी। जबकि लैंसैडौंन विधानसभा के बूथ पांड की दूरी भी 10 किलोमीटर पैदल है। जिन बूथों तक सड़क नहीं है और पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ रहा है, ऐसी पोलिंग पार्टी को दो दिन पहले ही बूथ पर भेजा जा रहा है। बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।