5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली महौरली में लेंगे हिस्सा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : न्यूनतम वेतनमान 26 हजार करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, आउटसोर्स और ठेकेदारी प्रथा बंद करने व स्थाई रोजगार देने, चारों श्रम कानून वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सीटू और किसान सभा के जन संगठन 5 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में महारैली व प्रदर्शन करेंगे। सीटू कार्यालय में आयोजित बैठक में सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से आज जनता त्रस्त है। सरकार नवरत्नों में शामिल संस्थानों को औने-पौने दामों पर उद्योग घरानों को बेच रही है। जिसका सीटू पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने इस महारैली में अधिक से अधिक लोगों से शिरकत की जाएगी। बैठक में सुरेंद्र सिंह रावत, टीकाप्रसाद पोखरियाल, महावीर सिंह रावत आदि शामिल थे।