सर्दियों का आगाज, लाहुल मेंं सीजन का पहला हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद, 15 सेमी. बर्फबारी
केलांग, एजेंसी। ताजा बर्फबारी के बाद 430 किलोमीटर लंबी मनाली लेह सामरिक मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद हो गया है। बर्फबारी के चलते सरचू, जिंगजिंगबार और पतसेऊ इलाके में कई ट्रक फंस गए हैं। इसी के साथ लाहुल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। सडक़ हादसे की आशंका को देखते हुए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने बीआरओ की सूचना पर दारचा से आगे लेह की तरफ ट्रैफिक को रोक दिया है। बर्फबारी के बाद लाहुल-स्पीति में पारा सामान्य से लगभग 8 डिग्री नीचे लुढक़ गया है, जिससे पूरा जनजातीय इलाका शीत लहर की चपेट में आ गया है।
सीमा सडक़ संगठन के 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर ने बताया कि दारचा से सरचू के बीच लगभग 15 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। लिहाजा इस सामरिक रूट पर फिलहाल ट्रैफिक को रोक दिया गया है। बताया कि बीआरओ के मशीनों को बर्फ हटाने के लिए तैनात कर दिया गया है। मौसम खुलते ही सरचू से दारचा के बीच फंसे सभी वाहनो को सुरक्षित निकाल दिया जाएगा। मनाली लेह सडक़ मार्ग बंद होने से लदाख बॉर्डर की तरफ सेना के वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है। हालांकि अटल टनल होकर केलांग-मनाली के बीच ट्रैफिक जारी है।