ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कौड़िया-तल्ला मोटाढाक मोटर मार्ग पर स्कूटी से गिर कर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना मंगलवार दोहपर की है। शिवराजपुर निवासी सीमा देवी 46 वर्ष पत्नी अनुसुया प्रसाद पड़ोस की एक महिला के साथ घर से बीईएल रोड होते हुए बाजार की ओर आ रही थी। इसी दौरान बीईएल रोड पर स्कूटी अनियंत्रित हुई और सीमा सड़क पर गिर गई। सड़क से गुजर रहे ट्रक ने सीमा के पैरों को रौंद दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।