संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जानकीनगर निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जानकीनगर निवासी 28 वर्षीय कविता पत्नी विकास घिल्डियाल घर के पास सड़क पर संदिग्ध हालत में पड़ी थी। आसपास के लोगों ने कविता के परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कविता का विवाह 6 वर्ष पूर्व 24 अप्रैल 2016 में विकास घिल्डियाल के साथ हुआ था। तहसीलदार विकास अवस्थी की मौजूदगी में उपनिरीक्षक दीपा मल्ल ने मृतका का पंचनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
मृतका के भाई मुकेश पुसोला पुत्र महानंद निवासी किमखोला पट्टी घुड़दौड़स्यूं पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। मुकेश पुसोला ने कहा कि उसकी बहन के बच्चे नहीं है। कविता के ससुराल वाले उसे बच्चे को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतका के भाई मुकेश पुसोला की तहरीर के आधार पर मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।