बिग ब्रेकिंग

पौड़ी में अधिकारियों, कर्मचारियों ने जलाई शासनादेश की प्रतियां

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश में गोल्डन कार्ड के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए गोल्डन कार्ड के शासनादेश की होली जलाई गई। मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने गोल्डन कार्ड के शासनादेश की प्रतियां जलाई। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक गोल्डन कार्ड के खामियों को दूर नहीं किया जाता तब तक कर्मचारियों के वेतन से हो रही कटौती को बंद किया जाना चाहिए। यह एक सफेद हाथी की तरह है जिसका लाभ सेवारत कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त पेंशनरों को भी नहीं मिल पा रहा है।
जनपद संयोजक जयदीप रावत ने बताया सोमवार को पूरे जनपद में विद्यालयों एवं कार्यालयों में भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड के शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इसी क्रम में मंडल मुख्यालय में कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एकत्र होकर शासनादेश की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू द्वारा भी ब्लॉक मुख्यालय में शासनादेश की होली जलाई गई। कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड हेतु अलग से कोई सुविधा अस्पतालों में नहीं दी जा रही है। पैनल में निर्धारित कई अस्पताल गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मरीजों को लेने से इंकार कर रहे हैं। कई अस्पतालों में केवल कुछ चुनी हुई बीमार हो या एक ही बीमारी का इलाज गोल्डन कार्ड के द्वारा किया जा रहा है, जिससे अन्य बीमारियों के इलाज के लिए कर्मचारियों को भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसी तमाम खामियां गोल्डन कार्ड के अंदर हैं। कर्मचारियों से ही लिया गया पैसा उनके इलाज में काम नहीं आ रहा है, इसलिए इन्हीं खामियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर जनपद संयोजक कृष्ण उनियाल, दीपक कांत गैरोला, संग्राम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, अजीत रावत, निर्मला थापा, नरेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र नेगी, मनोज रावत, विजय कुमार, दिनेश नौटियाल, दीपक नेगी, श्रीमती लीला बोरा, मंजू शर्मा, हेमलता चौहान, निशा असवाल, सीमा, कविता, किरन, निर्मला थापा, कमल पटवाल, प्रेम चंद्र ध्यानी, प्रदीप सजवाण, इमरान हुसैन, मकान सिंह, प्रेम सिंह, सतीश कुकरेती, भरत सिंह नेगी, कमलेश मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, सुरेशचंद्र बड़थ्वाल, जसपाल रावत, नवीन नैथानी, विकास विभाग से दीपक कांत गैरोला, निखिल कठैत, लक्ष्मण सिंह, मनोज काला, प्रवेश चमोली, श्रीमती बबीता भूषण, सुनील बहुगुणा, कैलाश पुंडीर, देवेंद्र रावत, श्रीमती अरूणा नौटियाल, दुर्गश शर्मा, महेश गिरि, श्रीमती गुड्डी घिल्डियाल, भरत असवाल, श्रीमती उषा पुरी आदि उपस्थित थे।

कोटद्वार में भी जलाई गई शासनादेश की प्रतियां
कोटद्वार। उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संघ के बैनर तले कोटद्वार तहसील में एकत्रित होकर गोल्डन कार्ड के शासनादेश की प्रतियां जलाई गई। इस मौके पर सरदार नरेश, डॉ. योगेश रुबाली, मुकेश रावत, प्रवीण रावत, सन्तन रावत, डॉ. महावीर सिंह बिष्ट, जगमोहन रावत, आशीष खर्कवाल, मनमोहन चौहान, राजेन्द्र भंडारी, विजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र तोमर, कल्पना चौहान, मैत्री धूलिया, उषा चमोली, रेखा बलूनी, जानकी रावत, मंजू नेगी, भाष्कर भारद्वाज, पुष्कर सिंह, अरुण कुमार, ललित सिंह, प्रदीप डोभाल, नागेंद्र कोठियाल, रामवीर चौहान, किशोर रौतेला, अमित, जयवीर सिह, अनिकेत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!