महिलाओं व बच्चों ने सीखें बेकार सामान से उपयोगी सामान बनाने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण के लिए बनाए गए उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को घर पर पड़े बेकार माचिस की तिलियों, छोटे-छोटे पत्थर, पॉलिथीन, लकडियां आदि से पर्यावरण संरक्षण हस्तशिल्प और बेकार पड़े सामान से उपयोगी चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक टीना रावत, शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने महिलाओं व बच्चों को घर पर पड़े बेकार माचिस की तिलियों, छोटे-छोटे पत्थर, पॉलीथिन, लकड़ियों आदि से हस्तशिल्प और बेकार पड़े सामान से उपयोगी चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने माचिस की तिल्लियों से कलाकृतियां बनाकर कला का प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रुप से केदारनाथ मन्दिर, चर्च, ताजमहल आदि बनाने की जानकारी महिलाओं को दी गई। यह कला उत्तराखण्ड़ की प्राचीन काष्ठकला को जीवित करने में सहायक होगी।